लड़कियां किशोरियां एनीमिया मुक्त हो-डॉ पंकजा सिंह

बाराबंकी संदेश महल
ग्राम मजीठा एवं नानमऊ की 10वर्ष से अधिक आयु की 10 बालिकाओं, किशोरियों को जागो री जागो प्रकल्प संयोजक चन्द्र प्रकाश वर्मा के आयोजन में गोद लेकर माहवारी क्या है? माहवारी के दौरान राहत पाने और अपने समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानना जैसे माहवारी में सही साधनों का चयन व उनका रख रखाव उपयोग किए कपड़े सेनेटरी पैड का सही निस्तारण,माहवारी से संबंधित भ्रांतियां व व्यवहार भ्रांतियां,पोषण संबंधित जानकारी जिससे एनीमिया मुक्त रहा जा सके आदि जानकारियों से समाहित माहवारी प्रबंधन -स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य बनाने का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ पंकजा सिंह, एमबीबीएस.एम एस.प्रसूति विद्या और स्त्री रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में विकास खंड बंकी स्तिथ ग्राम मजीठा में निःशुल्क संचालित जागो री जागो बालिका पूरक शिक्षण केंद्र पर आज से शुरू किया गया। डॉ पंकजा सिंह द्वारा बताया गया कि ग्रामीण बालिकाएं माहवारी समय में किए जाने वाले उपाय एवं पोषण से अनभिज्ञ होती है परिणाम स्वरूप ज्यादातर एनीमिक होती है। इस प्रशिक्षण से यह बालिकाएं, किशोरियां शुरुआत में ही सजग स्वस्थ बालिका बन स्वयं सम्पूर्ण जीवन एनीमिया मुक्त और कुशल माहवारी प्रबंधन की समझ बना स्वस्थ रह सकेगी साथ ही अपने गांव की बालिकाओं और आस पास के सरकारी स्कूल में जाकर बालिकाओं को माहवारी की शुरुआत से समस्यायों के प्रति जागरूकता पैदा करने की पहल में शामिल हो सकेगी।

error: Content is protected !!