हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में करहल विधानसभा 110 का मतदान सुबह 7:00 से शुरू हुआ जिसमें सुबह 9:00 तक 9. 7% तक मतदान हुआ। करहल विधानसभा में हो रहे उपचुनाव की सभी अधिकारीगण पल पल की अपडेट लेते रहे और मौके पर पहुंचकर बूथ देखी। किसी किसी बूथ पर 11:00 बजे तक सन्नाटा छाया रहा किसी किसी बूथ पर तो एक भी मतदाता भी नजर आया वहीं पर 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 20.02 पर पहुंच गया। कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना मिलती तो अधिकारीगण वहीं पर जाकर तत्काल मौके पर पहुंच कर जायजा लेते और मतदान की प्रक्रिया को देख रहे थे मतदान की प्रक्रिया धीरे-धीरे चली 1:00 बजे वोट का प्रतिशत 31.83 प्रतिशत पर पहुंचा गया 3:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 44.64 तक पहुंच गया। लोगों ने बड़े ही उत्साह से अपना मतदान किया। थाना औछा क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर के मतदान बूथ संख्या 352-353,पर बोट डालकर अंगुली की छाप को दिखाते हुए, पूर्व प्रधान उभयराज सिंह, महेश सिंह, सोनपाल सिंह, प्रधान बंटू सिंह, भानु प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह आदि । वही औछा के एक मतदान केंद्र बूथ पर लगी महिला व पुरुषों की कतार शाम 5, बजे तक करहल विधानसभा क्षेत्र से कोई भी बड़ी घटना की सूचना नहीं देखने को मिली।