खेती की देखभाल करने गए 65 वर्षीय की गोली मारकर हत्या

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हरग़नपुर में 65 वर्षीय हेतराम पुत्र गंगाराम जाटव की आलू की फसल देखते समय अज्ञात हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुत्र वीरेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके पिता उसकी ननसार ग्राम नंदो चौकी नवीगंज थाना बेवर से लौटकर प्रातः काल घर आए थे। घर आने के बाद वह अपने आलू के खेत को देखने लगभग 12 बजे घर से निकले थे। आलू के खेत पर ही उनकी अज्ञात हत्यारों ने गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार वालों के साथ खेत पर पहुंचा तो उसके की मृत्यु हो चुकी थी। उसके द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए भेजा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के नाम रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में सी ओ सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांच शुरू कर दी गई है घटना का शीघ्र खुलासा कर हत्यारों को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!