प्रेमी युगलों का शव घर के अंदर लटका मिला जीजा पर हत्या का आरोप

सीतापुर संदेश महल
प्रेमी युगल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर लटका हुआ मिला। युवती के जीजा पर दोनों की हत्या का आरोप लगा है।जीजा ने तीन दिन पहले दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी या पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भिठौरा गांव का है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बरगदिया गांव निवासी गुड्डू 25 का बिठौरा गांव निवासी रुचि 18 से पिछले वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन भी रिश्ते के लिए राजी थे। गुड्डू का रुचि के घर आना जाना था।
परिजनों का कहना है की शादी की तैयारी हो रही थी सभी लोग सहयोग से शादी कर रहे थे लड़की के जीजा ने दोनों की हत्या की है। जो
इस शादी के खिलाफ थे। तीन दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी। सामूहिक विवाह में शादी होनी थी परिवार वालों ने दोनों की शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। महमूदाबाद ब्लॉक पर सामूहिक विवाह में होनी थी लेकिन लड़की का जीजा इस शादी के खिलाफ था और उसने तीन दिन पहले धमकी दी और हत्या कर दी ऐसा परिजनों का आरोप है।वही इस मामले पर एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह का कहना है महमूदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिठौरा में सूचना प्राप्त हुई कि गांव में एक घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में युवक युवती के शव लटके हैं दोनों आपस में प्रेम करते थे दोनों के शवों को पंचायत नामा कर है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!