नकली खाद बनाने के प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के किशनी कस्बा स्थित नवीन अग्नि शमन की इमारत में नकली खाद पकड़े जाने के चार दिन बाद जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की रविवार को सांय 6:00 बजे अग्निशमन कांस्टेबल अनुज कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी को मोबाइल द्वारा सूचना दी गई की फायर ब्रिगेड की इमारत में डीएपी खाद की बोरियां रखी हुई है। सूचना के आधार पर सहायक विकास अधिकारी कृषि नरेश राठौर तहसीलदार घासीराम पुलिस बल के साथ परिसर पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अग्नि शमन टाइप 3 परिसर में 109 बैग डीएपी उर्वरक तथा 274 बैग खाली वरामद हुए। परिसर में दो पिकअप वाहन भी खड़े मिले दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। दो दिन बाद 19 नवंबर को तहसीलदार किशनी तथा कृषि अधिकारी द्वारा परिसर का पुनः संयुक्त निरीक्षण किया गया और गुणवत्ता के दृष्टिगत डीएपी का एक नमूना भी लिया गया। कृषि अधिकारी ने उपलब्ध स्टॉक को सील कर दिया और परिसर की चाबी प्रभारी निरीक्षक थाना किशनी को सौंप डीएम इसके बाद जिलाधिकारी की संस्तुति के उपरांत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं तथा दूसरी अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।