पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में चाणक्य क्लासेज के नौनिहालों ने बजाया डंका

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
महुली स्थित चाणक्य लाइब्रेरी एंड कंप्टीशन क्लासेज के नौनिहालों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा मे जबरदस्त प्रदर्शन किया है। नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सफलता का डंका बजाया है। गुरुवार को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में संस्थान के कुल 17 नौनिहालों ने अपनी सफलता का परचम फहराया। जिसमे 14 बालक और 3 बालिकाएं शामिल हैं। शुक्रवार को संस्थान के संचालक हिमांशु दुबे और सर्वेश मिश्र ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनकी इस सफलता के लिए सम्मानित करते हुए मिठाइयां खिलाकर उनकी हौसला अफजाई किया। पुलिस भर्ती परीक्षा के जारी हुए परीक्षा परिणाम के अनुसार संस्थान की छात्राएं मीनू यादव, अंशिका यादव और संगीता निषाद सफलता अर्जित किया वहीं बालकों में विपुल चौधरी, अमरजीत यादव, राहुल पाण्डेय, शिवम चौधरी, सूर्यभान कुमार, अतीश कुमार, सूरज कुमार, अंकित त्रिपाठी, सूरज यादव,आकाश यादव,विवेक यादव, प्रभाकर कुमार, महावीर रावत, मनोज यादव उत्तीर्ण रहे। नौनिहालों ने इसका श्रेय अपनी मेहनत, संचालक हिमांशु दुबे और सर्वेश मिश्र के अनुशासन एवम् सफल संचालन और शिक्षक गंगाधर द्विवेदी, सर्वेश मिश्र तथा रामचेत यादव के समर्पण को दिया। संचालक हिमांशु दुबे ने सभी सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा की तैयारियों का प्लान तैयार करके उक्त परीक्षा में सफल होने की कामना किया। विदित है कि अपनी स्थापना के एक वर्ष के भीतर ही इस संस्थान के नौनिहालों ने पुलिस भर्ती सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की बुलंदी पर अपना मुकाम स्थापित किया है।

error: Content is protected !!