हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में निर्वाचन आयोग द्वारा गणना स्थल पर इलैक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्प्यूटर, मोबाइल, लेपटाप को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है, गेट नम्बर-01 से अधिकारी, गणना कार्मिक, मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे, गेट नम्बर-03 से विधानसभा क्षेत्र करहल के गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा जहां से गणना अभिकर्ता गणना पंडाल में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी गणना कर्मी, गणना अभिकर्ता को गणना परिसर में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डिजिटल घड़ी, ज्वलनशील सामग्री ले जाने के अनुमति नहीं है इसलिए जहां तक संभव हो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं यदि कोई लेकर पहुंचा तो उसे मोबाइल गेट नंबर-01, 03 पर बने क्लॉक रूम में जमा करना होगा, चोरी छुपे मोबाइल, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस गणना पंडाल में लेकर मिला तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दंडात्मक कार्यवाही होगी। उन्होने बताया कि प्रातः 06 बजे मंडी परिसर में ही गणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन होगा, रेण्डमाईजेशन के बाद उन्हें विधान सभा में टेबल आवंटित होगी, प्रातः 08 बजे से पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती से गणना का कार्य प्रारंभ होगा, आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी होगी, स्ट्रांग रूम से लेकर गणना पण्डाल तक ई.वी.एम. को कड़ी सुरक्षा घेरे में पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है, स्ट्रांगरूम, गैंगवे, गणना पण्डाल के द्वार पर पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगा, स्ट्रांगरूम से लेकर गणना पंडाल तक प्रत्येक गतिविधि सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद होगी, सी.सी.टी.वी. कैमरे 360 डिग्री पर कवर करेंगे, पूरा गणना पंडाल, परिसर सी.सी.टी.वी. की जद में रहेगा, वीडियोग्राफर भी निरतंर वीडियोग्राफी करेंगे। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने गणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति में विधान सभा क्षेत्र करहल के उप निर्वाचन-24 की मतगणना प्रकिया की तैयारियों का जायजा लेते हुये दी। उन्होने बताया कि गणना अभिकर्ता अपनी-अपनी टेबल पर उपस्थित रहकर गणना प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगें, प्रत्येक गणना पंडाल में सी.सी.टी.वी. कवरेज के साथ ही वीडियोग्राफर तैनात रहकर वीडियोग्राफी करेंगे। उन्होने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराये जाने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है, गणना संबंधी प्रत्येक गतिविधि पूरी तरह पारदर्शी होगी। उन्होने गणना प्रकिया से जुड़े सभी कार्मिको, एजेण्टो, अधिकारियो, पत्रकारों से कहा है कि वह समय से गणना स्थल पर पहुंचें ताकि प्रवेश में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होने बताया कि मतगणना हेतु प्रत्येक पंडाल में गणना हेतु 14-14 टेबल, 01 ए.आर.ओ. टेबल लगायी गयी है, पोस्टल वैलेट की गणना हेतु 04 टेबल लगायी गयी हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि मतगणना हेतु सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है, गणना एजेण्ट स्टेडियम में वाहन खड़े करने के उपरान्त गेट नं.-03 से प्रवेश करेगें। उन्होंने प्रत्याशियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा की गणना स्थल के आस-पास कहीं भी भीड़ एकत्र न होने दें, जनपद में भा.ना.सु.सं. की धारा-163 लागू है, एक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र होना दण्डनीय अपराध है, सभी लोग धारा-163 का कड़ाई से पालन करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक नेहा बंधु, रिटर्निंग अधिकारी करहल नीरज द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरुण, तहसीलदार करहल आनन्द सिंह, सचिव मंडी मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।