तेज प्रताप बने करहल के नए किंग 

हिमांशु यादव
करहल मैनपुरी संदेश महल
करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेजप्रताप यादव ने जीत हासिल कर ली है। तेज प्रताप यादव ने भाजपा के अनुजेश यादव को 14704 वोटों से मात दी। बता दें कि भतीजे ने अपने फूफा को मात दी है। करहल सीट पर समाजवादी पार्टी की यह लगातार पांचवीं जीत है। इस हॉट सीट का मुकाबला सिर्फ पार्टियों के बीच नहीं, बल्कि रिश्तेदारी के बीच का हो गया था।सपा से तेजप्रताप सिंह यादव और भाजपा से अनुजेश प्रताप सिंह के मुख्य बीच मुकाबला था। वैसे, इनके अलावा पांच अन्य प्रत्याशी भी मैदान में थे।

error: Content is protected !!