हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार के सामने की घटना फुट पेट्रोलिंग कर रहे एसएचओ थाना दन्नाहार समेत चार पुलिस कर्मी हुए घायल। तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मारी पुलिस कर्मियों को जोरदार टक्कर। बताते चलें की बुलेट बाइक की टक्कर से एसएचओ दन्नाहार चंद्रपाल सिंह और सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह हुए गंभीर रूप से घायल। बाइक सवार युवक भी हुआ गंभीर रूप से घायल। सभी घायल पुलिस कर्मियों और बुलेट सवार घायल युवकों को इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल इमरजेंसी। सूचना मिलते ही घायल पुलिस कर्मियों का हाल जानने एसएसपी विनोद कुमार,एसपी सिटी राहुल मिठास,सीओ सिटी अजय चौहान भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे जिला अस्पताल इमरजेंसी में पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों की स्थिति का जायजा लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हादसे में इंस्पेक्टर चन्दपाल और सब इंस्पेक्टर महिपाल के पैर में चोट आई है और फ्रैक्चर हो गया है। आरक्षी को भी चोट लगी है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को प्रोपर ट्रीटमेंट दिलाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बुलेट सवार की पहचान की जा रही है।