रायबरेली संदेश महल
रायबरेली में बैंक आफ बड़ौदा की ऊंचाहार शाखा में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगने बात कही जा रही है। आग सबसे पहले बैंक मैनेजर के आफिस में लगी। खिड़की के बाहर आग की लपटें निकली तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई।
इसकी सूचना बैंक मैनेजर, पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। बैंक मैनेजर भी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। आग लगने से बैंक में रखी कुर्सियां, फर्नीचर, एसी, पैसा गिनने की मशीन, वायरिंग व कुछ अभिलेख जल गये। बैंक मैनेजर का आफिस पूरी तरह जला गया है। बैंक कर्मियों के मुताबिक बैंक में रखा कैश बच गया है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिलने की सूचना पर आग बुझाई गई है।