बाराबंकी संदेश महल
सड़क हादसों में शनिवार को तीन युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के परिवारों में मातम का मंजर है। पुलिस देर रात तक शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने व अन्य कार्रवाई में जुटी रही।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बेलहरा-छेदा मार्ग पर रंजीतपुर सोनहरा गांव के पास दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गईं। बाइक सवार तीन युवकों को मरणासन्न अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान रंजीतपुर सोनहरा गांव निवासी उमाकांत (55) व फतेहपुर कोतवाली के रानीमऊ अल्लापुर गांव निवासी राजेश (45) के रूप में हुई। राजेश के रिश्ते में भतीजा लगने वाले अंकित को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र की दांदूपुर ग्राम पंचायत के मजरे मल्लाहन पुरवा के राममिलन (20), रंजीत (22) व कुलदीप (24) शनिवार शाम एक ही बाइक से लखनऊ की ओर से लौट रहे थे। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलपुर डिग्री काॅलेज मार्ग के पास डीसीएम की बाइक में टक्कर लगने से तीनों सड़क पर जा गिरे।सीएचसी त्रिवेदीगंज में राममिलन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि रंजीत ने केजीएमयू पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहने थे। तीनों युवक इयरफोन लगाए थे। चालक डीसीएम लेकर मौके से भाग निकला।कुर्सी थाना क्षेत्र के रेवरी मजरे सिकंदपुर निवासी मनोज कुमार (40) बाराबंकी में डेयरी बंद कर शुक्रवार की रात वापस गांव जा रहे थे। उसी दौरान कुर्सी-देवा मार्ग पर खेवली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मनोज घायल हो गए। सीएचसी देवा से जिला अस्पताल फिर हिंद अस्पताल लाया गया मगर मौत हो गई।