रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी विकासखंड वेबर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश को लेकर थाना बेवर में एसडीएम भोंगांव व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में दुकानदारों के साथ एक बैठक का आयोजन कर नगर में व्याप्त अतिक्रमण को हटाए जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि कस्बा क्षेत्र में जो दुकानदार सड़कों पर अपनी दुकानों का सामान सजाकर मार्ग को संकुचित करने में सहायक हो रहे हैं वे स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लें।अन्यथा की स्थिति में बुधवार से बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाएगा।क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि नगर में बाईपास मार्गो पर निर्माण सामग्री बेचने वाले दुकानदारों द्वारा सड़कों के किनारे सामग्री डालकर अतिक्रमण किया गया है।वे दुकानदार नगर को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि तीन दिन में सभी दुकानदार अपना अतिक्रमण हटा लें।बुधवार को नगर पंचायत कर्मचारियों को साथ लेकर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कार्यवाही की जायेगी।बैठक में चेयरमैन सरितकांत भाटिया समेत विजलेश तिवारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता,राजीव मिश्रा, भानुप्रकाश तिवारी,हाजी शमशाद अली,हाजी हिदायत अली,प्रदीप गुप्ता,इंद्रपाल सिंह समेत नगर के सभासद मौजूद रहे।