मोहम्मद अनस
लखीमपुर-खीरी संदेश महल
नगर पंचायत निघासन के झंडी रोड स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान चल रहे श्री राम लीला मेला आयोजन के अंतर्गत अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस प्रतियोगिता में 15 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। नेहरू शिक्षा निकेतन सेमरा बाजार के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे, अंताक्षरी प्रतियोगिता में पहले चरण में बांके बिहारी सरस्वती विद्यामंदिर खरवाहिया नंबर दो, निघासन के मॉर्डन एजुकेशन स्कूल, राजकीय कन्या इंटर, जिला पंचायत इंटर कालेज, कुमारी शोभारानी, केएसआर स्कूल, मार्स पब्लिक स्कूल, नेहरू शिक्षा निकेतन सेमरा बाजार, आर इंडियन पब्लिक स्कूल झंडी, टीपीएस शिक्षा निकेतन गौढ़ी पुरवा, मां भारती विद्यामंदिर मंझली पुरवा, चेतना मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौनापुर के बच्चों ने भाग लिया। अंतिम राउंड में चार टीम पहुंची। चेतना मेमोरियल के बच्चों की संख्या कम होने के कारण टीम अंतिम चरण में नहीं पहुंच पाई। नेहरू शिक्षा निकेतन ने प्रथम, द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज द्वितीय और शोभारानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में एक साथ चार स्कूल के बच्चे बैठे। कार्यक्रम आयोजक नीरज ने दोहा, छंद और चौपाई के अलावा धार्मिक गीत पर आधारित प्रतियोगिता कराई। मेला अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, विमल और रोहित ने बच्चों को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।