मोहम्मद अनस
लखीमपुर-खीरी संदेश महल
एसडीएम राजीव निगम की सराहनीय पहल रंग ला रही बीते कुछ माह पूर्व तहसील परिसर में जरूरत मंदो के लिए कपड़े के लिए बाक्स रखवाया गया था जिससे जरूरत तबके के लोग बॉक्स से कपड़ों को निकाल कर पहन सके साथ ही आने वाली भीषण ठंड से राहत मिल सके मौजूद लोगों ने कहा कि साहब गरीबों की सुनते भी है।
जरूरत मंदो ने बॉक्स से कपड़े निकालते वक्त कहा कि कम से कम ठंड में कुछ तो आराम मिलेगा मुस्कुराते हुए एसडीएम की प्रशंसा भी की