रायबरेली संदेश महल
लालगंज कोतवाली अंतर्गत रुद्र सेलिब्रेशन क्लब रिसोर्ट में वेज बिरियानी में मांस का टुकड़ा मिला है। इसके बाद हंगामा हो गया। वही मामले की शिकायत ग्राहक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की है और होटल के एक सेफ पर खाने का आदी बनाने के लिए वेज खाने मे नॉनवेज मिक्स करने का आरोप भी लगया है।
बतादे लालगंज के ग्राम लोधीपुर उतरौना निवासी कुलदीप सिंह 11 दिसंबर को शाम मे अपने कुछ दोस्तों के साथ रुद्र सेलिब्रेशन क्लब रिसोर्ट मे बिरियानी खाने के लिए पहुंचे और एक वेज बिरियानी का आर्डर किया। थोड़ी देर बाद स्टाफ उनके लिए बिरियानी लेकर पहुंच गया।स्टाफ ने वेज बिरियानी सर्व की। कुलदीप सिंह ने बताया कि,आधी बिरियानी खाने के बाद अंदर एक मांस का टुकड़ा निकला। कुलदीप सिंह ने स्टाफ को बुलाया और कहा कि यह माँस का पीस वेज बिरियानी में कैसे आ गया। इस पर स्टाफ ने मानने से इनकार कर दिया।इसके बाद कुलदीप सिंह और उनकी दोस्त ने हंगामा कर दिया। उन्होंने शिकायत करने की बात कही तो स्टाफ घबरा गया। इस पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनसे कहा कि जहां शिकायत करनी हो करो पैसे पूरे देने पड़ेंगे। कुलदीप सिंह का कहना है कि, वह और उनका परिवार पूरी तरह से शाकाहारी है। प्रबंधन ने शाकाहारी परिवार का धर्म भ्रष्ट किया है। इसकी शिकायत वो संबंधित विभाग से कर कार्रवाई की मांग करेंगे। हालांकि इस मामले का उन्होंने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उन्होंने स्टाफ के ही एक सेफ पर खाने का आदी बनाने के लिए वेज खाने मे नॉनवेज मिक्स करने का आरोप लगया है।