व्यापारी नेता एवं दुर्गा शोभा यात्रा के संस्थापक स्व.उमेश चंद्र वर्मा की 23वीं पुण्यतिथि व्यापारी एकता दिवस के रूप में मनाई गई

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव में व्यापारी नेता एवं दुर्गा शोभा यात्रा के संस्थापक स्व. उमेश चंद्र वर्मा की 23वीं पुण्यतिथि पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा के नेतृत्व में आयोजित व्यापारी एकता दिवस कार्यक्रम नगर पंचायत भवन के सभागार में हुआ। व्यापारी नेता एवं दुर्गा शोभा यात्रा के संस्थापक उमेश वर्मा और कोई नहीं बल्कि नितिन वर्मा के पिता थे। नितिन वर्मा ने बताया कि हमारे पिता अपने व्यवसाय से ज्यादा लोगों की मदद सामाजिक कार्य में ज्यादा व्यस्त रहते थे। नितिन वर्मा ने बताया कि हमारे पिताजी जब मैं सो कर उठता था तब वह घर पर नहीं मिलते थे जब मैं सो जाता था तब वो घर पर आते थे। उनकी यही दिनचर्या थी। अपने लिए नहीं और ना अपने स्वार्थ के लिए अपना कारोबार परिवार छोड़कर समाज कार्य की सेवा करते थे। इसीलिए उमेश वर्मा उनके कार्य को आगे बढ़ाने के लिए लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि एकता व्यापार मंडल संगठन भोगाव का सर्वोच्च है। उमेश चंद्र वर्मा की पुण्यतिथि व्यापार एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। क्षेत्राधिकार भोगांव जब तक हम कोई भी कार्य करते हैं जब किसी में एकता नहीं होती है तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते जब एकता होती है तब हम एक नया एजेंडा तैयार कर सकते हैं। और सभी व्यापारियों में एकता होनी चाहिए क्षेत्राधिकार ने बताया कि मैं आपके कस्बा भोगांव का क्षेत्र अधिकारी होने के नाते आपकी हर तरह मदद समस्या का समाधान करेंगे 24 घंटे आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी, उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने स्व. उमेश चन्द्र वर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष बदरून निशा बेगम, अब्बासी ,सुरेंद्र बाबू शुक्ला, हरिपाल सिंह यादव, शिव शंकर वर्मा, सत्येंद् शाक्य, बाबूराम पाल, सुचित्रा सागर, सभासद शेखू, सागर चौहान, संजय सनातनी, अरुण कुमार राजकुमार, हिमांशु यादव गुलजार सकील समस्त पत्रकार बंधु आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!