ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी सदस्यों व ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं शिक्षा कार्यशाला का आयोजन

भोगांव/मैनपुरी संदेश महल समाचार-जनपद मैनपुरी विकासखंड सुल्तानगंज में कैलाश गार्डन निकट बी आर सी भोगांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भोगांव प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है जिसकी अंतर्गत डी बी टी के माध्यम अभिभावकों को शासन स्तर से प्रति बच्चे के हिसाब से धनराशि यूनिफार्म ,जूता, मोजा, स्कूल बैग स्टेशनरी हेतु 1200/- प्रेषित जाती है । शिक्षक की जिम्मेदारी है कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करें।

नगर पंचायत भोगांव के प्रतिनिधि आशीष तिवारी द्वारा सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक देश की वह धुरी है जिस पर बच्चों का भविष्य टिका होता है हम सबका उत्तर दायित्व है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में योगदान प्रदान करें नगर पंचायत भोगांव के नो विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है।कपूर सिंह परिहार खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज ने कहा कि इसका कार्यशाला के माध्यम से समस्त ग्राम प्रधान ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स का कार्य पूर्ण कराया जाए। छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय की भांति अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालयों का उच्चीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जा सके ।विद्यालय में कराये जाने वाले निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया के विषय में भी चर्चा की गई।सुखेंद्र यादव SRG ने कहा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा बहुत आवश्यक है इसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक सामग्री यथा -संदरशिका बिग बुक्स, पिक्चर ,स्टोरी कार्ड, टीएलएम, गणित किट, विज्ञान किट, तालिका सूची समस्त परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई है इसका प्रयोग प्रत्येक दशा में होना चाहिए। इस अवसर पर 10 शिक्षकों को अपना विद्यालय निपुण बनाने में पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सतपाल यादव ,प्रवीण कुमार शाक्य, अनीता राजपूत, कुलदीप यादव, उमेश कुमार, राम रहीम प्रधान प्रतिनिधि, शुगर सिंह, विकास यादव, एवं एसएमसी अध्यक्ष मोहित कुमार ,शिवराज सिंह शाक्य, अवधेश कुमार ,सुविधा चौहान, विमलेश कुमार तथा शिक्षक सर्वेश यादव ,नवीन सक्सेना, राम प्रकाश मौर्य ,अनिल कुमार, इमरान जावेद, आलोक शाक्य ,सुनील पाठक ने प्रतिभाग किया संचालन धीरज कुमार इआरपी द्वारा किया गया।