रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में पीड़ित माँ ने बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि नाबालिक बेटी स्कूल जाने को कहकर निकली थी। देर शाम तक घर बापस ना लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका।
बताते चलें कि जिला मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम खड़ेरिया का है। जहाँ की निवासी पीडिता लक्ष्मी देवी पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार ने थाना में तहरीर देते हुए बताया है।कि उसकी 16 बर्षीय पुत्री दिनांक 21नवंबर 2020 को टीसी लेने को कहकर घर से निकली थी।देर शाम तक नहीं पहुंची तो हमने और हमारे घर वालों नें मेरी पुत्री को काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। गाँव निवासी कौशल पुत्र हजारीलाल व भोले छक्कुलाल ने बताया कि आपकी पुत्री को ब्रजेश पुत्र रामप्रकाश व पूजा पत्नी शिवकुमार निवासीगण गाँव खड़ेरिया थाना औंछा जनपद मैनपुरी के साथ देखा था।आपकी पुत्री और ब्रजेश के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। वहीँ इतना सब पता चलने के बाद पीडिता ने थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाईं है।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।