हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी बिछवा क्षेत्र के केपी ईंट भट्टा पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने पहुंच कर वहां काम कर रहे ठेकेदार पर मजदूरों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में नाबालिक बच्चों से काम नहीं कराया जाएगा यदि कोई भी ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने ढावो पर जाकर संचालकों को हिदायत दी है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी सिरोजनी के साथ सब इंस्पेक्टर महेश भारद्वाज है0 का0 सोनवीर सिंह का0 नरेंद्र सिंह का0सुमित ने क्षेत्र के विभिन्न जगह पहुंचकर जांच पड़ताल की भट्टे पर पहुंच कर उन्होंने वहां काम कर रहे बिहार के मजदूरों को व ठेकेदार वह अन्य लोगों को बुलाकर उन्हें हिदायत दी और जागरूक किया कि किसी भी दिशा में नाबालिक बच्चों से काम नहीं कराया जाएगा बच्चों से उनका बचपन छीनने का अधिकार किसी को नहीं है साथ ही सभी बच्चे जो भट्टे पर हैं वह विद्यालय जाएंगे वहां उन्हें निशुल्क भोजन के साथ शिक्षा और ड्रेस और सभी व्यवस्थाएं निशुल्क मिलेंगी। टीम की प्रभारी सिरोजिनी ने कहा कि किसी भी दिशा में बच्चों से कोई भी काम नहीं कराएगा 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद काम कराया जा सकता है।