हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे दो पक्षों से तीन व्यक्ति किए गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान करते हुए भेजा। उपजिलाधिकारी न्यायालय। लड़ाई झगड़े की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस को दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की। झगड़े पर काबू पाते हुए पुलिस जांच कर पहले पक्ष से डिम्पल उर्फ कम्बोद पुत्र कोशलेन्द्र सिह निवासी ग्राम राजलपुर, कुरावली और प्रेम सिह पुत्र शिवराज सिह निवासी ग्राम सुरजनपुर थाना विछवा को गिरफ्तार किया। तो दूसरे पक्ष से प्रदीप पुत्र रामवीर सिह निवासी ग्राम राजलपुर थाना कुरावली को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। तीनो अभियुक्तों डिम्पल उर्फ कम्बोद, प्रेम सिह और प्रदीप पर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया।