15 साल बाद बेड़ियों से आजाद हुआ मुस्तफा शेख सरकार ने ली सुध

हीराराम सैन
राजस्थान संदेश महल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई। मंडावा के 37 वर्षीय मानसिक विमंदित मुस्तफ़ा शेख़ पिछले 15 वर्षों से बेड़ियों में जकड़े हुए थे। इस बात की ख़बर सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंची,तो उन्होंने तुरंत जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत को मुस्तफा के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए राज्य सरकार की तरफ से उनके निशुल्क ईलाज करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद शुक्रवार को प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया को मय टीम मौके पर भेजा। यहां उनको बेड़ियों से आजाद करवाकर एंबुलेंस के जरिए मनोचिकित्सालय जयपुर के लिए रवाना किया गया है। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, बीएसएसओ निखिल कुमार, पूर्व सरपंच सज्जन पूनिया,मुस्तफा शेख के भांजे साहिल व अन्य परिवारजन, पड़ोसी,मीडिया कर्मियों समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!