रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के कस्वा कुरावली में बुधवार की सुबह विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान टीम में कुल छः टीमों की रवानगी की गई। हर टीम को लक्ष्य दिया गया। जिसमें हर टीम ने अपना लक्ष्य पूरा किया। जिस पर अधिशासी अभियंता समेत विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों ने अभियान टीम में सम्मिलित टीमों को धन्यवाद दिया। वहीं अभियान में शाम तक कुल 446 उपभोक्ताओं के परिसर पर लगे मीटर का निरीक्षण किया गया। वहीं 70 उपभोक्ताओं के घर की बत्ती गुल कर दी गई। साथ ही 99 उपभोक्ताओं ने अपना बिल जमा कराया। जिसमें कुल शमन शुल्क दो लाख अट्ठत्तर हज़ार तीन सौ पच्चीस रुपया जमा हुआ। अब देखना ये है कि विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से विद्युत उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा।