पत्रकारों ने कायराना कृत्य करार देते हुए मौन धारण कर शोक संवेदना किया व्यक्त

रामनगर बाराबंकी संदेश दिया
जनपद सीतापुर के महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या पर तहसील रामनगर के पत्रकारों ने इसे बहुत ही कायराना कृत्य करार देते हुए। 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया। रविवार को क़स्बा रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रकाश चौरसिया संरक्षण में तहसील अध्यक्ष राम शंकर वर्मा के निर्देशन में शोक संवेदना व्यक्ति करके दो मिनट का मौन रखकर दुख की इस घड़ी में दिवंगत पत्रकार के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर रामकुमार मौर्य,निरंकार द्विवेदी अशोक कुमार सिंह डॉ संजय तिवारी दीपक सिंह सरल एसपी शुक्ला कृष्ण कुमार शुक्ला अंजनी अवस्थी विशाल स्वास्थ्य विवेक शुक्ला सहित भारी संख्या पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!