हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज घिरोर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में छात्राओं हेतु उपस्थित मूलभूत सुविधाओं, शैक्षिक वातावरण का जायजा लेते हुए कहा कि विद्यालय में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा के साथ सेहत का भी ख्याल रखा जाए, छात्राओं का मासिक तौर पर रुटीन चेकअप कराया जाए, छात्राओं को निर्धारित मीनू के अनुसार सुबह का नाश्ता, दोपहर–शाम का भोजन गुणवत्ता के साथ मुहैया कराया जाए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह मेहनत से छात्राओं को पढ़ाये, उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने में अपना योगदान दें,आपकी शैक्षिक योग्यता, बौद्धिक क्षमता का लाभ छात्राओं को मिले। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि विद्यालय में 04 फुल टाइम टीचर तैनात है, जिसमें से मौके पर प्रतिभा रंजन उपस्थिति पाई गई, उनके द्वारा बताया कि विद्यालय की वार्डन राधिका गुप्ता, विद्यालय की शिक्षिका रिया का ब्लड प्रेशर लो होने के फलस्वरूप उन्हें चिकित्सालय लेकर गई है, जबकि एक अन्य शिक्षका आकांक्षा राठौर के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण वह भी स्कूल से बच्चे को चिकित्सक को दिखाने गई हुई थी। विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष मौके पर 95 छात्राएं उपस्थित मिली,कक्षा 06 में पंजीकृत 34 के सापेक्ष 33, कक्षा 07 में पंजीकृत 29 के सापेक्ष 29, कक्षा 08 में पंजीकृत 37 के सापेक्ष 33 छात्राएं विद्यालय में उपस्थित थी, आज दोपहर के खाने में छोले, पूडी, रायता, चावल उपलब्ध कराया गया, छात्राओं से संवाद करने पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि उन्हें समय से मीनू के अनुसार सुबह का नाश्ता, दोपहर–शाम का खाना उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रतिमाह उनके स्वास्थ्य की जांच भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है, विद्यालय में पानी की उपलब्धता हेतु 02 हेडपंप स्थापित है, दोनों हेडपंप चालू दशा में पाए गए, इसके अलावा रनिंग वॉटर कनेक्शन, समरसेबल भी लगा हुआ है, पीने के पानी हेतु आरओ लगा है, छात्राओं की सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों की निगरानी हेतु विद्यालय में 08 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो क्रियाशील पाए गए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित फुल टाइम शिक्षिका को आदेशित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे, साप्ताहिक अवकाश के दिन विशेष सावधानी बरती जाए, विद्यालय परिसर, छात्राओं के कमरों, विशेष तौर पर रसोई घर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, शौचालय साफ सुथरे रहे, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति विद्यालय परिसर में प्रवेश न करें सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभाकर गंगवार मौजूद रहे।