जेपी रावत
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
सीतापुर जनपद के महोली कस्बे में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से पत्रकार जगत में उबाल आ गया पूरे क्षेत्र में गुस्से की लहर दौड़ गई।सोमवार को सूरतगंज क्षेत्र के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और अपना आक्रोश व्यक्त किया।पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन फतेहपुर एसडीएम कार्तिकेय सिंह को सौंपा। उन्होंने एसडीएम से दो टूक कहा कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दी जाए,साथ ही, पत्रकारों ने यह भी मांग की कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।इसके अलावा,पत्रकारों ने बिना जांच-पड़ताल के उनके खिलाफ दर्ज किए जाने वाले मुकदमों पर रोक लगाने और पूर्व में दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच के बाद उन्हें खत्म करने की भी मांग की।विरोध प्रदर्शन और बैठक में क्षेत्र के सभी प्रमुख पत्रकार मौजूद रहे इस मौके पर राघवेंद्र मिश्रा,साकेत मिश्रा,संजय कुमार अकील अहमद रिजवान अहमद,सत्य प्रकाश नाग,पीएन सिंह,राजू गोस्वामी,हरिओम अवस्थी,सत्यवान पाल,लुकमान दीपक सिंह सरल,शिवम मिश्रा आदि उपस्थित रहे। पत्रकारों ने सरकार को साफ चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं,तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इस जघन्य हत्या पर क्या कदम उठाते हैं।