घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीर नगर संदेश महल समाचार
सीतापुर जनपद के दैनिक जागरण के पत्रकार साथी राघवेंद्र वाजपेई की गत दिनों दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के तमाम पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने लिखा कि हमारे सभी साथी हत्या में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम् कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही साथ मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के साथ परिवार में आश्रित को सरकारी सेवा में लेकर के आजिविका सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद कुमार अग्रहरी, कमलेश यादव ,अब्दुल करीम रविंद्र नाथ दयाल,त्रिलोकी नाथ महबूब पठान, शिव मूरत पन्ने लाल यादव विवेक कुमार समेत तमाम पत्रकार साथी गण मौजूद रहे।इसी क्रम में जिले के धनघटा तहसील मुख्यालय पर सोमवार को आइडियल पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने सीतापुर जनपद के पत्रकार साथी राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी धनघटा के जरिए उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में कहा की हम सब पत्रकार दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग करते हुए दुख व्यक्त करते है। दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो हम सब संगठन के कार्यकर्ता गण बेहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे हम सभी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून,पत्रकारों की उचित सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से लागू किया जाय। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र बलवंत पांडेय, रमेश दूबे,रवि कुमार शिवराम चतुर्वेदी,आशुतोष मिश्र,राघवेंद्र राय,समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।