नहर में महिला का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप

बाराबंकी संदेश महल
मसौली थाना क्षेत्र में नहर में महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। बड़ागांव के पास बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर माइनर नहर में शव तैरता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए,लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला के गले और सिर पर चोट के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे थे,जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर ‘सुनील की औरत’ का टैटू बना हुआ था, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो सकता है। शव की हालत देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि मौत करीब 24 से 36 घंटे पहले हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोशल मीडिया के जरिए महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!