दबंगो ने घर चढ़कर मां बेटियों सहित पिता को बेरहमी से पीटा

बाराबंकी संदेश महल
रामनगर इलाके मे भूमि विवाद को लेकर गांव के दबंगो ने घर चढ़कर मां बेटियों पर लाठी डंडे बरसाए।जिसमे माता सहित तीन पुत्रीयां घायल हो गयी पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।मिली जानकारी अनुसार जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मीतपुर निवासी नसीमुन बानो पत्नी मोहम्मद इस्लाम ने थाने पर दी गई तहरीर मे बताया कि गनेशपुर निवासी इसराइल अपने पुत्र सलीम समीम वसीम नदीम,नईम व इनके साथी हफ़ीज़,नावी नफीस,अरमान के साथ बुधवार की सुबह आये मोहम्मद इस्लाम के घर पर से मिली भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने लगे मना करने पर उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर गालियां देते हुए घर मे घुस आये और घर मे मौजूद मां व उसकी पुत्री महजबी,मनतशा,अपसाना की लाठी डंडो से पिटाई कर दी।जिसमे मां व तीन पुत्रीयां घायल हो गयी।जिसकी शिकायत थाना रामनगर व मुख्यमंत्री पुलिस अधीक्षक रामनगर क्षेत्राधिकारी व पुलिस महा निदेशक उत्तर प्रदेश सहित महिला आयोग मे किया है।

error: Content is protected !!