प्रयागराज संदेश महल समाचार
बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है।टीम ने प्रयागराज में वकील समेत तीन तस्करों को पकड़ लिया। इनके पास से एक कुंतल तीन किलो अवैध गांजा और ढाई सौ किलो भांग बरामद हुई। साथ ही दो वाहन, मोबाइल फोन नकदी और जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए गए। यह पूरी कार्रवाई एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में बाराबंकी टीम ने अंजाम दी।पूछताछ में मनीष मिश्रा ने बताया कि उसके पिता के नाम भांग का ठेके है, और वह प्रयागराज जिला न्यायालय में वकालत करते हैं। इसी ठेके की आड़ में तीनों मिलकर गांजा और भांग की तस्करी करते थे। तस्करी के लिए खास तरह के डिजाइन किए गए वाहनों का इस्तेमाल किया जाता था,और मुनाफे का पैसा आपस में बांट लिया जाता था! आरोपियों का तस्करी का लंबा इतिहास रहा है, और प्रयागराज और मिर्जापुर में भी उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। बरामद सामान में एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी शामिल है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।