संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी,शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान की उद्देशिका का पाठन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों- कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प एवं संविधान की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने इस अवसर पर शपथ दिलाते हुये कि हम सब लोग भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेगें। संवैधानिक आदर्शों,संस्थाओं,राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेगें।देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेेंगे।महिलाओं का सम्मान करेगें। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएंगें। सामाजिक संस्कृति का संर्द्धधन व पर्यावरण का संरक्षण करेगें। वैज्ञानिक दृष्टिगकोण का विकास करेगें। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेगें। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेगें एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देगें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने भारतीय गणराज्य का संकल्प भी दिलाया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।