पीएन सिंह
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव चौकाघाट स्टेशन से मात्र 500 मीटर दूर, बहराइच बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहडरा मोड़ के पास वन विभाग के जंगल में मिला।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक भैंस चरवाहे की भैंस जंगल में चली गई। भैंस को खोजने गए चरवाहे को तेज बदबू आई। उसने झाड़ियों में झाँककर देखा तो सन्न रह गया। वहाँ एक शव पड़ा था।चरवाहे ने तुरंत पास में ताड़ी का काम कर रहे व्यक्ति को बताया, जिसने फौरन रामनगर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए।शव करीब एक सप्ताह पुराना था और उसमें कीड़े लग चुके थे।मृतका ने नीली जींस,सफेद-गुलाबी फ्रॉक और हरा दुपट्टा पहन रखा था।
थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि शव की पहचान के लिए बहराइच और जरवल थानों को फोटो भेजे गए हैं।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सड़न की वजह से चेहरे की पहचान मुश्किल हो गई है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट और मृतका के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।