मेरठ संदेश महल
मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं? एक ओर जहां सौरभ का परिवार मुस्कान के घर वालों पर तरह-तरह के आरोप लगा रहा है, तो वहीं मुस्कान के परिजनों ने इसे नकार दिया। लेकिन, इस पूरे मामले में अगर कोई अब तक सामने नहीं आया था, तो वो हैं साहिल के घर वाले? साहिल के मेरठ स्थित घर पर ताला लटका है, और उसके पिता नोएडा में रहते हैं। जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही, तो उन्होंने इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया!?
और अब… साहिल की नानी सामने आई हैं बुधवार को वह बुलंदशहर से मेरठ जेल में साहिल से मिलने पहुंचीं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने साहिल से ज्यादा सौरभ के लिए दुःख जताया? उन्होंने साफ कहा—”मुझे साहिल से ज्यादा दुख तो सौरभ का है… उसके साथ बहुत बुरा हुआ।
इतना ही नहीं, साहिल की नानी ने एक और बड़ा खुलासा किया? उन्होंने बताया कि साहिल को दो-दो नशे लग चुके थे। एक तो नशे का नशा… और दूसरा औरत का नशा? और यही नशा… सबसे बड़ा नशा बन गया, जिसने उसे इस हद तक गिरा दिया।
जेल प्रशासन ने भी साफ कर दिया कि साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें बिल्कुल निराधार हैं। लेकिन हाँ, अभी उसे जेल में किसी काम में नहीं लगाया गया है। 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे किसी कार्य में शामिल किया जाएगा।
और अब… इस केस से जुड़ा एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है? पता चला है कि मुस्कान और साहिल पहले सौरभ की लाश को एक सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने वाले थे।लेकिन जब इसमें नाकाम हो गए, तो उन्होंने ड्रम वाला आइडिया अपनाया,पुलिस को सौरभ के घर से खून से सना हुआ एक सूटकेस भी मिला है… जिससे ये साफ हो गया कि वे कुछ और ही प्लान कर रहे थे?
और सबसे चौंकाने वाली बात..।अपने पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश में कई दिनों तक नशे में धुत्त होकर मस्ती की? नई तस्वीरों और वीडियो से ये भी साफ हो गया कि इन दोनों को कत्ल का रत्ती भर भी अफसोस नहीं था।ये मामला जितना गहराता जा रहा है, उतने ही रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।