बाराबंकी संदेश महल
सीतापुर में पत्नी से विवाद के बाद छह दिन से लापता शिक्षक ने बाराबंकी के बड्डूपुर क्षेत्र में पहुंचकर पत्नी को वीडियो कॉल किया… और फिर नहर में छलांग लगा दी।नहर किनारे उनकी बाइक, जूते और नकदी से भरा पर्स मिला।बृहस्पतिवार को पूरा दिन पुलिस व एसडीआरएफ की टीम स्टीमर से खोजबीन करती रही, मगर कोई सुराग नहीं मिला।
सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पैंतेपुर निवासी नवनीत पांडेय, महमूदाबाद के ही एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे।20 मार्च को पत्नी अंकिता से उनका विवाद हुआ था।अंकिता का आरोप है कि नवनीत के किसी अन्य महिला से संबंध थे…और जब उन्होंने विरोध किया,तो नवनीत ने उनके साथ मारपीट की और फिर उन्हें छोड़कर चले गए।
पत्नी की तहरीर पर 20 मार्च को ही महमूदाबाद कोतवाली में केस दर्ज हो गया। लेकिन बुधवार शाम बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली चौकी के पास स्थित शारदा सहायक नहर पुल पर नवनीत की बाइक संदिग्ध हालात में खड़ी मिली।बाइक की डिक्की में कुछ कागजात और 4000 रुपये से भरा पर्स था, और पास में ही उनके जूते भी पड़े थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक को नहर में छलांग लगाते हुए देखा गया था।इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाया गया! लेकिन मामला तब और उलझ गया जब लापता होने के बाद नवनीत के मोबाइल की लोकेशन आगरा, मथुरा समेत कई अन्य शहरों में मिली।
बृहस्पतिवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्टीमर से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक नवनीत का कोई पता नहीं चला।बड्डूपुर के थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है… लेकिन क्या नवनीत सच में नहर में कूदे… या इसके पीछे कोई और राज़ छिपा है।