कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

संदेश महल, सीतापुर – नवरात्रि के पावन अवसर पर 200 वर्ष से अधिक प्राचीन मां गौरी देवी मंदिर, भूलनपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता और अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी अभिषेक गुप्ता की अगुवाई में, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तिगीतों के साथ इस दिव्य यात्रा में भाग लिया।

श्रद्धा और उल्लास से गूंज उठी गलियां

पूर्व निर्धारित मार्ग पर निकली यह कलश यात्रा भूलनपुर मंदिर से बीसीएम नया बाजार मार्ग होते हुए कटरा संगत पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया! कटरा संगत के महंत दामोदरशरण दास ने विधिपूर्वक आरती उतारी और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

इसके बाद यात्रा कटरा स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां सभासद राकेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी पूर्व सभासद लक्ष्मी गुप्ता, माया गुप्ता आदि ने भक्ति भाव से स्वागत किया। श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

प्रभु की भक्ति का सच्चा मार्ग – सभी जीवों से प्रेम।

कलश यात्रा के समापन के बाद, मां गौरी देवी मंदिर में विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया गया और प्रथम पाली की श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ! कथा व्यास पंडित दिलीप शास्त्री ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर देने वाली कथा सुनाई।

“प्रभु हर कण-कण में समाए हुए हैं? प्रत्येक जीव में परमात्मा का वास है।अतः सभी जीवों से प्रेम करना ही प्रभु की सच्ची भक्ति है।पंडित दिलीप शास्त्री ने कहा। उन्होंने श्रद्धालुओं को समझाया कि जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि प्रभु हर क्षण हमारे कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं!! अगर हम प्रभु को मानते हैं, तो हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं

भव्य आरती, कन्या भोज और विशाल भंडारे की होगी आयोजन

मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र और प्रबंधक अवधेश मिश्रा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 7:00 बजे से माता रानी की इच्छा तक चलेगी।

5 अप्रैल को मां गौरी देवी की महा आरती होगी

6 अप्रैल को कन्या भोग और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़! भक्तिमय माहौल

इस पावन अवसर पर रविंद्र मिश्रा, संदीप मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, सुमन तिवारी, ध्रुव शुक्ल, अशोक जायसवाल, राकेश यादव, अंशु यादव, पालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,सभासद राकेश गुप्ता,आलोक बाजपेई, कमलेश चंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए और इस दिव्य आयोजन को भव्यता प्रदान की।

 

error: Content is protected !!