संदेश महल, हरगांव (सीतापुर) – किसानों की तरक्की में एक और कदम बढ़ाते हुए अवध शुगर एंड एनर्जी ने रविवार को 5 ट्रैक्टर और अत्याधुनिक कृषि यंत्र वितरित किए।खास बात यह रही कि किसानों को इन पर पूरे 25% अनुदान मिला, जिससे उनकी खेती को नई रफ्तार मिलेगी।
मिल प्रांगण में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मिल के अधिशासी अध्यक्ष ए. के. दीक्षित ने किसानों का तिलक कर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया और उन्हें ट्रैक्टर व कृषि यंत्र सौंपे।पूरा माहौल उमंग और उत्साह से भरा हुआ था।
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी – अनुदान पर मिलेंगे आधुनिक कृषि यंत्र
अधिशासी अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने जानकारी देते हुए कहा
“हम बीते कई वर्षों से किसानों को अनुदान पर ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, ट्रेंच, ऑटोमैटिक स्प्रे मशीन, ऑटोमैटिक कटर प्लांटर, ऑटोमैटिक गन्ना बुवाई मशीन आदि उपलब्ध करा रहे हैं। आगे भी हमारी कोशिश रहेगी कि किसान भाइयों को बेहतरीन तकनीक से लैस किया जाए ताकि उनकी पैदावार कई गुना बढ़ सके।
अब होगी गन्ने की पैदावार में जबरदस्त बढ़ोतरी
अधिशासी उपाध्यक्ष शरद सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा
“हमारा लक्ष्य है कि जनपद में गन्ने की पैदावार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए और श्रमिकों की कमी को दूर किया जाए।यह तभी संभव है जब आधुनिक कृषि यंत्रों का अधिक से अधिक उपयोग हो।जिन किसानों को ट्रैक्टर और यंत्र चाहिए, वे तुरंत मिल से संपर्क करें। खासतौर पर ट्रैक्टर पर 1 लाख 25 हजार रुपये की भारी छूट दी जा रही है।
किसानों में दिखा जबरदस्त उत्साह
कृषि यंत्र पाकर किसान खुशी से झूम उठे। ज्ञान प्रकाश सिंह (मो. ठकुरान, लहरपुर), अभिनव वर्मा (ग्राम सुमली), प्रदीप कुमार (ग्राम फाजिलपुर), अभय कुमार सिंह (ग्राम सेलूमऊ) और फौजिया (मोह. पिपरा, हरगांव) ने बताया
“जबसे हमारे गांव के किसानों ने आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल शुरू किया है, गन्ने की पैदावार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और खेती की लागत भी काफी कम हो गई है।यही देखकर हमने भी अनुदान पर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र लेने का फैसला किया।अब हमारी खेती और ज्यादा आसान और फायदेमंद हो जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक मनोज निर्वाल,अजय भानु सिंह, पंडित शत्रुंजय बाजपेई, देवेंद्र प्रताप सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के अमित गुप्ता, सर्वेश राठौर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।