भाजपा ने बर्बाद करने का काम किया है, शिवपाल सिंह

रिपोर्ट
सुशील शर्मा
मैनपुरी संदेश महल समाचार

करहल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं मुख्य रूप से किसानों को भाजपा ने बर्बाद करने का काम किया है विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर भाजपा उन्हें बदनाम करना चाहती है
प्रसपा अध्यक्ष गुरुवार को कस्बा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव के आवास पर निजी कार्यक्रम में आए हुए थे यहां पत्रकारों से वार्ता में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण किसान की फसल की लागत भी नहीं निकल रही है पानी के अभाव में नहरें सूखी पड़ी हैं माइनर की सफाई ना होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है भाजपा सरकार के समय में युवा बेरोजगार हो चुका है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है चुनाव का इंतजार कर रही है चुनाव के समय इनको गद्दी से उतार देगी शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी हर हाल में भाजपा को हराकर प्रदेश की सत्ता में आएगी भाजपा को विपक्ष की इस मजबूती का अहसास है इसी कारण विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं समाजवादी पार्टी में विलय के सवाल पर प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि हम गठबंधन तो कर सकते हैं अपनी पार्टी का विलय नहीं करेंगे विधानसभा के चुनाव में छोटे राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ कर भाजपा को हराकर प्रदेश की सत्ता पर कब्जा करने में कामयाब होंगे इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता राकेश यादव मुकेश यादव अवनीश कुमार यादव मनुराज यादव आदि मौजूद रहे।