आजमगढ़ संदेश महल समाचार
जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग झुलस गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
छित्तेपुर बाजार, सरायमीर
यहां 65 वर्षीय मोहम्मद जाकिर अपने खेत में काम कर रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रेढा गांव, अहरौला
रेढा गांव निवासी अंजू यादव (32) दोपहर को खेत से लौट रही थीं, तभी तेज बारिश के साथ बिजली गिरी। अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है।
हटवा खालसा गांव, मेंहनगर
यहां के संदीप पांडेय (28) बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े थे। अचानक बिजली गिरने से उनकी जान चली गई। गांववालों ने बताया कि संदीप बेहद मेहनती युवक थे और हाल ही में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे।
सेहरी गांव, आजमगढ़-अम्बेडकरनगर सीमा यहां स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर रहे सात मजदूर —
1. रामकेश (45) 2. धीरज (30) 3. सुभाष (38) 4. मनोज (29) 5. राजकुमार (42) 6. विकास (33)7. शिवनाथ (27) बिजली की चपेट में आ गए। सभी झुलस गए हैं और सीएचसी में भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार दो मजदूरों की हालत गंभीर है।
अन्य घायल
सदर क्षेत्र: गुड्डू यादव (35) और राजेश निषाद (40) मेंहनगर: कमलेश देवी (50)सगड़ी: ललिता (28), रंजीत (31) और सोनू (22) एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सभी घटनास्थलों पर प्रशासन की निगरानी जारी है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। मृतक संदीप के भाई रमेश कुमार ने कहा, संदीप हमेशा कहता था कि जिंदगी बदलनी है, लेकिन किसे पता था कि उसकी ही जिंदगी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी।”प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।