संतकबीरनगर। संदेश महल समाचार
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत हैंसर बाजार के अंतर्गत मलौली और हरेवा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि गौतम ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलमणि गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सशक्त प्रवक्ता भी थे। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर एक समरस और शिक्षित समाज के निर्माण में सहभागी बनें।
मलौली और हरेवा में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं व महिलाओं की उपस्थिति रही। लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि नीलमणि गौतम हर वर्ष इस दिन को श्रद्धा के साथ मनाते हैं, जिससे समाज में जागरूकता और प्रेरणा का संचार होता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा। समापन पर उपस्थित जनसमुदाय ने सामाजिक न्याय और समानता की शपथ भी ली।