डॉ.भीमराव अंबेडकर का जीवन-दर्शन आज भी प्रासंगिक -अभिषेक सिंह

बाराबंकी संदेश महल
संविधान निर्माता,सामाजिक न्याय के अग्रदूत और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन-दर्शन आज भी समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हमें शिक्षा, समानता और सामाजिक जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।यह विचार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जनपद बाराबंकी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने नाका सतरिख स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब एक महान समाज-सुधारक एवं दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने सदैव उच्च शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुँचाने की वकालत की।अभिषेक सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन-दर्शन जिसमें सामाजिक समरसता, समान अवसर और न्याय की भावना समाहित है,आज के समय में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता कनौजिया,अनूप अवस्थी,सौरभ वर्मा,सचिन वर्मा,रवि कुमार,आलोक कुमार वर्मा,आलोक कुमार यादव सहित अनेक शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!