वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश दो शातिर गिरफ्तार नौ बाइकें बरामद

सीतापुर संदेश महल
जिले में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को रेउसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर चोरों के कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक तंबौर थाना का हिस्ट्रीशीटर है।जिस पर करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उदयराज (निवासी – डयोडी ढीह,थाना तंबौर) और आरिफ उर्फ विमल (निवासी – मटेहनी हरदेव पुरवा,थाना खमरिया जनपद लखीमपुर) के रूप में हुई है।पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे लखनऊ,सीतापुर,संतकबीरनगर समेत कई जिलों से बाइकें चुराते थे। चोरी के बाद वे नंबर प्लेट,इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर गाड़ियाँ बेच देते थे। उदयराज पर चोरी,हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी व अवैध शस्त्र जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

error: Content is protected !!