सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर स्थित लखीमपुर-खीरी मार्ग पर स्थित उपवन रेस्टोरेंट में संदेश महल समाचार पत्र की वित्तीय वर्ष 2025-2026 हेतु वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पत्र के संपादक जयप्रकाश रावत ने की।
बैठक में जिला ब्यूरो प्रमुख सूर्य प्रकाश मिश्र और जिला संवाददाता अनुज शुक्ल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अपने विचार रखते हुए दोनों वरिष्ठ पत्रकारों ने स्पष्ट रूप से कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में कुछ प्रतिनिधियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती गई,जिसे आगामी वर्ष में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाचार पत्र की प्रतियों के विस्तार को लेकर विभिन्न सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। साथ ही विज्ञापन नीति को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए एक सुव्यवस्थित कार्य योजना पर चर्चा हुई और उसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया आरंभ की गई।
प्रतिनिधियों के परिचय पत्रों की वैधता समाप्त होने के दृष्टिगत नवीन परिचय पत्र जारी करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। वहीं, पिछली अवधि में असंतोषजनक कार्य प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों के निष्कासन और उनके स्थान पर नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय भी लिया गया।बैठक के अंत में संपादक जयप्रकाश रावत को उनके नेतृत्व और योगदान हेतु प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद, आशीष शर्मा, अंकित कुमार सहित कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।