भिवानी संदेश महल समाचार
भिवानी जिले में शिक्षा विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और एकेडमी पर छापेमारी की। इस अभियान के तहत कई स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, और स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि ये स्कूल दोबारा खुले पाए गए, तो संबंधित इमारतों को सील कर दिया जाएगा।
भिवानी के उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई पहले से जारी ग़ैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की सूची के आधार पर की गई है। मंगलवार को की गई छापेमारी में कई ऐसे संस्थान पाए गए जो बिना किसी सरकारी मान्यता के संचालित हो रहे थे। इनमें से अधिकांश संस्थान संकरी गलियों में एक-दो कमरों में चल रहे हैं, जहां न तो सुरक्षा के मानक पूरे होते हैं और न ही शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है।
शिव कुमार ने कहा, “इन स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। ऐसे संस्थान बच्चों के भविष्य और जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का दाखिला केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही कराएं, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शिक्षा मिल सके।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शहर में संचालित हो रहे अवैध शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।