संतकबीर नगर संदेश महल
जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में 26 अप्रैल को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्युत विवादों के त्वरित एवं आपसी सुलह के माध्यम से समाधान को सुनिश्चित करना है।
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार पंचम एवं अपर जिला जज प्रथम रमेश दुबे की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष लोक अदालत में अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु रूपरेखा तैयार की गई।अपर जिला जज प्रथम रमेश दुबे ने बताया कि वर्तमान में बिजली से संबंधित कई वाद उनकी अदालत में लंबित हैं। इन सभी चिन्हित मामलों में वादकारियों को नोटिस जारी कर तामील कराई जा रही है।
सुलह-समझौते के आधार पर होगा निपटारा
लोक अदालत में विद्युत विवादों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा। न्यायिक अधिकारियों ने बताया कि जिन व्यक्तियों के विद्युत से संबंधित मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, वे स्वयं या अपने अधिवक्ता के साथ 26 अप्रैल को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर वाद का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।