ग्राम पीड में स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम दुलारे वर्मा स्मृति द्वार का लोकार्पण

बाराबंकी देवा संदेश महल
सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीड (विकास खंड देवा) में गुरुवार को 14 स्वतंत्रता सेनानियों की गौरवगाथा को संजोते हुए एक ऐतिहासिक पहल के तहत स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम दुलारे वर्मा जी के नाम से निर्मित स्मृति द्वार का उद्घाटन सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव द्वारा किया गया। यह स्मृति द्वार क्षेत्र की आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले वीर सपूतों को समर्पित है।कार्यक्रम के शुभारंभ में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। उपस्थित जनसमुदाय ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।अपने संबोधन में विधायक धर्मराज सिंह ने कहा,ग्राम पीड का गौरवशाली इतिहास हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह स्मृति द्वार न केवल स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम दुलारे वर्मा जी की स्मृति को अमर करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी उनके बलिदान की प्रेरणा देता रहेगा।साथ ही, उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की अपील की।

विशिष्ट उपस्थिति:

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति सुरेन्द्र सिंह वर्मा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई, राष्ट्रीय सचिव सरताज चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष देवा कमलेश रावत, एवं हुमायूं नईम खान, भूपेंद्र वर्मा, अरुण वर्मा, प्रीतम सिंह वर्मा, अशोक वर्मा, मुकेश मौर्य, प्रकाश गौतम, सियाराम रावत, रविन्द्र कुमार सोनी, प्रेम चंद्र गौतम, मीना देवी, शिव देवी, बाबुल मिश्रा, रवि मिश्रा, मो. उबैद, दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!