रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
नोडल अधिकारी द्वारा नगर की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ शाला की व्यवस्था देख कर नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे।नगर के मोहल्ला घरनाजपुर के निकट क़ुरहट मंदिर के पास नगर पंचायत द्वारा बनाई गई कान्हा गौशाला का नोडल अधिकारी डॉक्टर के पी सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा गायों के खाने पीने की व्यवस्था, उनकी साफ-सफाई तथा गोबर व गोमूत्र से बनी खाद, हवन सामग्री सहित अन्य वस्तुओं का निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्था देख कर नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे। जिसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा ई ओ डॉ कल्पना बाजपेई को दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान नगर पंचायत लिपिक मुन्ना लाल गौतम, अदनान उल्ला खान,निशुल दीक्षित, मनोज शाक्य भूरे, दीपक गौतम आदि नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।