संतकबीरनगर संदेश महल
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शुक्रवार को हैंसर ब्लॉक क्षेत्र के सिरसी और घोरांग गांव में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरे पड़े कार्यों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं जल्द से जल्द पूर्ण कराई जाएं।सिरसी में करीब दस करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अग्निशमन केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि छह वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण अधूरा है। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं पास में ही पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मिनी स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिलान्यास के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी मैदान का कार्य पूरा न होना लापरवाही को दर्शाता है। डीएम ने स्टेडियम का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।इसके बाद जिलाधिकारी घोरांग गांव पहुंचे, जहां शहीद सत्यवान सिंह स्मारक का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। ग्राम प्रधान ने निर्माण में देरी का कारण धनाभाव बताया। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि स्मारक पर टाइल्स और अन्य शेष कार्य ग्राम पंचायत के मद से शीघ्र पूर्ण कराए जाएं।निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी से परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत डीएम नाथगर ब्लॉक के महुली के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार, तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, बीडीओ आलोक कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, संजय सिंह राठौर, धनंजय सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।