करंट लगने से पत्रकार अजय कुमार सिंह का असमय निधन

रामनगर (बाराबंकी) संदेश महल
स्थानीय पत्रकारिता जगत के लिए एक गहरा आघात पहुंचाने वाली घटना में तेलवारी गांव निवासी पत्रकार अजय कुमार सिंह का सोमवार को करंट लगने से अचानक निधन हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने निज निवास पर दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। अचानक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए।
परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर लेकर पहुंचे, जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजय कुमार सिंह के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी जिला मुख्यालय भेजा गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव तेलवारी में गमगीन माहौल में संपन्न हुआ।
दुर्घटना की खबर फैलते ही पत्रकारिता जगत, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय समाज में शोक व्याप्त हो गया। संपादक संदेश महल जेपी रावत, पत्रकार पीएन सिंह, धनंजय मिश्रा सहित अनेक मीडिया कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
स्व. अजय कुमार सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र में निडरता, ईमानदारी और सामाजिक सरोकार की मिसाल माने जाते थे। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें हर वर्ग में लोकप्रिय बनाता था। उनके असमय निधन से न केवल पत्रकारिता जगत, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र ने एक सजग और संवेदनशील आवाज़ खो दी है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।

error: Content is protected !!