पिसावां (सीतापुर) संदेश महल
क्षेत्र के छोटे सहुवापुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी मुकीम पुत्र रहीश (उम्र लगभग 13 वर्ष) नारी घास तोड़ने के लिए तालाब गया था, जहां गहरे पानी में फिसल जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।
परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भुवनेश्वरी ईंट भट्ठे के पूरब स्थित तालाब से उसका शव बरामद किया गया। किशोर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि बड़ा भाई सिलाई का काम करता है। परिवार में साहिल, जुनैद और परवीन सहित अन्य सदस्य भी हैं।
सूचना पाकर पिसावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।