सरकार ने माटी कला बोर्ड का किया गठन कुम्हार जाति के लोगों को मिलेगा 10 लाख

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनी चीजों को खत्म करने और मिट्टी को बढ़ावा देने के लिए शासन ने प्रयास करना आरंभ कर दिया है। इसके लिए शासन द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। इसके लिए कुम्हार प्रजापति जाति के लोगों को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनांतर्गत 10 लाख रूपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है।
इसके माध्यम से प्लास्टिक के वैकल्पिक रूप में मिट्टी से निर्मित पात्रों का उपयोग कुम्हारी कला उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आरंभ की गई है। ताकि कुम्हार अपने व्यवसाय को और अधिक गति दे सकें और रूपया उनकी तरक्की में बाधा न बन सके। योजना के तहत परम्परागत कारीगर, कुम्हार प्रजापति जाति के इच्छुक आवेदक दस लाख रूपए तक ऋण के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 22 ए मोतीकुंज में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 और उसका कम से कम कक्षा 08 पास होना अनिवार्य है।