रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
करहल उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि करहल तहसील के ग्राम लौगपुर की एक विधवा महिला गांव से आई और मदद की गुहार लगाई जानकारी करने पर पता चला कि बिधवा की पुत्री की शादी 7 दिसंबर को होने वाली थी उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं था महिला को एक बॉक्स एक कुठला एक इलेक्ट्रिक प्रेस एक सिलाई मशीन एक फैन तथा 5 साड़ियां देकर पुत्री की शादी धूमधाम से कर ले के लिए दिया गया है ! जैसे श्रीकृष्णा ने आकर नरसी की बिटिया रामा का भात भरा वैसे ही एसडीएम रतन वर्मा ने विधवा महिला की लाडली का फर्ज निभाया
बिधवा की लाडली बिटिया की शादी हेतु करहल मे अभिभावक की भूमिका मे नजर आये एसडीएम रतन वर्मा शादी की पूर्व संन्ध्या पर कन्यादान स्वरुप उपहार प्रदान कर किया पुनीत कार्य एसडीएम की इस उदारता एव अनुकरणीय कार्य की लोगो ने की मुक्त कण्ठ से सराहना तहसील मुख्यालय पर बैबाहिक सामान पाकर बिधवा की आखो मे छलके खुशी के आँसू आभार जताते जताते एसडीएम ने खुशी खुशी बिधवा को सामान सहित लौगपुर गाँव के लिये रवाना किया।